बीकानेर में चार लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, एक की हालत गंभीर

राजस्थान के बीकानेर में एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। यहां नोखा के पास कुछ उपद्रवियों ने चार लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक एक की हालत बेहद गंभीर है और बाकी लोग भी बुरी तरह से झुलस गए हैं।


बीकानेर के एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि यह घटना नोखा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में हुई है। 7—8 लोगों ने जीप से लोगों का पीछा किया और उन पर  उनके वाहन समेत पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

हालांकि पीड़ित मुश्किल से वाहन से निकल गए, लेकिन वे सड़क पर गिर गए। बाद में आसपास से गुजरने वाले लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए। इन चारों में से दो शांति लाल और अजित सिंह गंभीर रूप से झुलस गए हैं। पुलिस के अनुसार यह मामला पहली नजर में पुरानी रंजिश का लगता है। पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।